बदायूँ : आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी बदायूँ द्वारा कच्ची देशी शराब बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये थे जिसके क्रम मे जनपद के विभिन्न थाना स्थानीय पुलिस क्षेत्र के अपराधियों की सुरागरसी-पतारसी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनॉक- 13-01-2022 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. अंतराम पुत्र बीरबल निवासी ग्राम लखूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं 2.राजेश्वर पुत्र बीरबल निवासी ग्राम लखूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को अलग-अलग घर में कच्ची शराब बनाते एवं कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुयी । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर क्रमश मु0अ0स0 17/22 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम अंतराम व मु0अ0स0 18/22 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम राजेश्वर उपरोक्त पर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना दातागंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभि0 अवैध शराब कशीदगी करते हुए 60 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब खाम मय शराब बनाने के उपकरण सहित 1100 लीटर लहन व 03 भट्टी मौके पर ही नमूना लहन लेकर नष्ट की गयी मौके से अभियुक्त 1. खुशीराम पुत्र हरपाल नि0 ग्राम पापड़ हमजापुर थाना दातागंज जनपद बदायूं, 02 अभियुक्त 1.मंगली पुत्र नत्थू 2. प्रेमचन्द पुत्र ब्रजपाल नि0 ग्राम पापड़ हमजापुर थाना दातागंज जनपद बदायूं के कब्जे से 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध स्थानीय थाना पर मु0अ0स0 18,19,20/22 धारा 60(2) आब.अधि.व 272 भादवि पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. योगेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम समसपुर भूड़ थाना जरीफनगर जनपद बदायूं के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 16/2022 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 01.हाकीम सिंह पुत्र मुंसी सिंह निवासी ग्राम बड़ा परसुरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ, 02.शीलेंद्र पुत्र रामशरण निवासी कमालपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ 03.पुष्पेंद्र पुत्र तेजपाल निवासी नगर पंचायत गुलडिया सहोरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को को अलग-अलग घर में कच्ची शराब बनाते हुए एवं कब्जे से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना मूसाझाग पर क्रमश मु0अ0सं0 15/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम हाकीम ,मु0अ0सं0 16/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम शीलेंन्द्र व मु0अ0सं0 17/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम पुष्पेन्द्र पर पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना उझानी द्वारा 01 नफर अभियुक्त 01. नेमसिंह पुत्र लीलाधर निवासी ग्राम हुसैनपुर पुख्ता थाना उझानी बदायूँ को घर में कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया कब्जे 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये ।जिसके सम्बन्ध मे थाना उझानी पर मु0अ0सं0 25/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम नेम सिंह पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना बिसौली पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर बरेली बॉर्डर के समीप आबकारी की संयुक्त टीम के 03 नफर अभि0गण को 100 लीटर कच्ची शराब एवं 1 अभियुक्त को 18 पब्बा देसी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया 1- मु0अ0सं018/22 धारा 60 आब0अधि0 बनाम अशोक कश्यप पुत्र रामफल निवासी ग्राम अहरोली थाना बिसौली जिला बदायूं , 2-मु0अ0सं019/22 धारा 60 आब0अधि0 बनाम उमेश पुत्र रामफल निवासी ग्राम अहरोली थाना बिसौली जिला बदायूं, 3-मु0अ0सं017/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम मानसिंह पुत्र नत्थू निवासी ग्राम भानपुर थाना बिसौली जिला बदायूं को देसी शराब पब्बो के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।