बदायूँ : कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के एन एच एम सभागार में 03 जनवरी से 09 जनवरी के मध्य चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक ऑफ हेल्थ के सम्बन्ध में एक प्रेस वार्ता की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त मीडिया कर्मियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उनको बताया गया कि हम सबको मिलकर समाज को टीबी ( क्षय रोग ) की बीमारी से मुक्त करवाना है एवं क्षय रोग मुक्त समाज की स्थापना करनी है । जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ के आर राठौर ने क्षय रोग के लक्षणों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी तथा जिले में हो रही क्षय रोग की जाँचों के प्रकार के बारे में विस्तार से बताया एवं यह भी जानकार दी कि क्षय रोग का पूर्ण उपचार सम्भव है नियमित एवं पूर्ण उपचार लेने के उपरान्त क्षय रोगी पूर्णतयः ठीक हो जाता है साथ ही साथ क्षय रोगी को निःक्षय पोषण योजना के द्वारा 500रू – प्रतिमाह उपचार के दौरान दिया जा रहा है । प्रेस वार्ता में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें । सभी ने इस बात जोर दिया कि सभी कर्मचारियों तथा समाज के सभी सभ्रान्त लोगो को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए क्षय रोग से मुक्त समाज की स्थापना पर बल देना होगा , क्षय रोग अब लाइलाज नहीं है , डॉटस के अन्तर्गत इसका पूर्ण उपचार सम्भव है । डॉ ० मंजीत सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ ने बताया कि नियमित जांच तथा पूर्ण इलाज से मरीज को ठीक किया जाता है । क्षय रोगियों को एम ० डी ० आर ० से बचाने के लिए डाट्स प्रणाली का कड़ाई से पालन किया जाये , सभी डाट्स कर्मचारी क्षय रोगियों के प्रति व्यवहार मृदु रखें । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ ० के ० आर ० राठौर ने प्रेस वार्ता को आगे बढ़ाते हुए अवगत कराया कि जनपद बदायूँ वर्ष 2020 में 7143 के सापेक्ष 5878 ( 85 % ) क्षय रोगियों को क्षय रोग से मुक्त किया गया उन्होंने आगे यह भी बताया कि क्षय रोग के संभावितों में एम ० डी ० आर ० की पहचान हेतु जांच की विश्व स्तरीय मशीन जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र बदायूँ एवं सामु ० स्व ० केन्द्र बिसौली में संचालित हैं एवं मशीन जिससे एम ० डी ० आर ० की पहचान हेतु मात्र दो घंटे में जांच भी हो जाती है जो कि पहले दो से तीन माह में हो पाती थी । गोष्ठी में सभी एन ० टी ० ई ० पी ० कर्मचारी श्री आसिफ रजा जिला समन्वयक , श्री संदीप राजपूत जिला पी ० पी ० एम ० समन्वयक व श्री सूरजपाल सिंह , डी ० पी ० टी ० सी ० का विशेष सहयोग रहा । अन्त में सूक्ष्म जलपान के उपरान्त डॉ ० मंजीत सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , बदायूँ ने सभी मीडिया कर्मीयों को धन्यवाद देते हुए प्रेसवार्ता का समापन किया ।