BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05.06.2020 को एस0ओ0जी0 एवं थाना इस्लामनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम अल्लैहपुर के पास बहजोई रोड पर चैकिंग के दौरान ट्रक नं0 UP21CN 8342 से करीब 60 लाख रुपये कीमत की कुल 776 पेटी (9312 बोतल) हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (Mcdowell’s व Imperial Blue) व 30 पेटी (720 केन) हरियाणा मार्का बीयर (Ginsberg) बरामद हुई जिस पर ट्रक चालक हरपाल पुत्र मुन्नू सिंह नि0 पायटी कलां (बाबलों वाली मढैया) थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अम्बाला (हरियाणा) से शराब लेकर रांची (झारखंड) जा रहा था । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
विवरण बरामदगी- 1. ट्रक नं0 UP21CN 8342, 2. करीब 60 लाख रुपये कीमत की कुल 776 पेटी (9312 बोतल) हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (Mcdowell’s व Imperial Blue) एवं 30 पेटी (720 केन) हरियाणा मार्का बीयर (Ginsberg) ।
गिरफ्तार अभियुक्त- ट्रक चालक हरपाल पुत्र मुन्नू सिंह नि0 पायटी कलां (बाबलों वाली मढैया) थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।
विवरण पुलिसटीम- 1. प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 राजीव कुमार शर्मा मय टीम, 2. प्रभारी निरीक्षक थाना इस्लामनगर जसवीर सिंह मय टीम ।