BUDAUN SHIKHAR

उसावां (बदायूँ)

सावन के अंतिम सोमवार और ईद उल अजहा बकरीद पर सफाई व्यवस्था सुदढ़ रखने के लिए कस्बा में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । तिराहों-चौराहों , राजमार्ग और धार्मिक स्थलों पर चूना डलवाया गया। धार्मिक स्थलों पर सफाई और पेयजल आदि के लिए अतिरिक्त सफ़ाई कर्मी तैनात किए गए । चेयरमैन धीरेन्द्र पाल गुप्ता और अधिशासी अधिकारी संदीप चंद्रा ने स्वयं कस्बा में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । बकरीद और शिवभक्तों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए चेयरमैन और ईओ ने रविवार को ही सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर विशेष अभियान के निर्देश दिए थे । इसके अलावा पथप्रकाश और पेयजल से जुड़े कर्मियों को भी सचेत किया था । निर्देशानुसार कर्मियों ने कस्बा में विशेष सफाई अभियान चलाया । इस दौरान राजमार्ग समेत सभी चौराहों तिराहों और गलियों में चूना डाल संकेतक बनाये गए । सोमवार की सुबह चेयरमैन ने ईओ संग पैदल कस्बा में सफाई व्यवस्था देखी । चेयरमैन ने कहा नगर के बाशिंदों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखना नगर पंचायत का दायित्व है । नगर पंचायत प्रशासन राष्ट्रीय , धार्मिक और सामाजिक आयोजनो व पर्वों पर निरंतर विशेष अभियान चलाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराता रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *