जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : विकास खण्ड सभागार में खण्ड विकास अधिकारी का स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विकास खण्ड उझानी की खण्ड विकास अधिकारी शैली गोविल का स्थानान्तरण विकास खण्ड वजीरगंज हो जाने पर शुक्रवार को विकास खण्ड सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ सहायक मोहिनी ने खण्ड विकास अधिकारी शैली गौविल का शाल उडाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर प्रमुख शिशुपाल सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार उनके द्वारा विकास खण्ड की प्रगति बढाकर विकास खण्ड को प्रत्येक योजना में प्रथम स्थान पर लाया गया।
लेखाकार स्वयं प्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार अर्जुन को केवल मछली की आँख दिखी थी। उसी प्रकार शैली गौविल द्वारा कंवल शासकीय लक्ष्य एवं पूर्ति की तरफ ध्यान रखकर विकास खण्ड की प्रगति प्रथम स्थान पर की गयी तथा इज फर्स्ट पर हमेशा ध्यान दिया गया।
विदाई समारोह का संचालन सहायक विकास अधिकारी-पंचायत नीरज कुमार सिंह ने किया।
विदाई समारोह में उपस्थित प्रमुख क्षेत्र पंचायत उझानी शिशुपाल सिंह शाक्य, खण्ड विकास अधिकारी सर्वज्ञ अग्रवाल, लेखाकार स्वयं प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक मोहिनी, कनिष्ठ सहायक कु० शाम्भवी उपाध्याय, रजनीश कुमार, शहाबउद्दीन एवं ग्राम प्रधान जमरौली, चन्दनपुर और समस्त ग्राम पंचायत सचिवों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।