BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट-इन्तजार हुसैन
उझानी के राजा ने बाईक स्टंट में बदायूँ का रुद्रपुर में होने वाली प्रतियोगिता में नाम रोशन किया है राजा ने पहले भी लखनऊ में ओरेंज डे प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधितित्व किया है तथा वहाँ भी जीत का परचम लहराया है राजा तथा सूरज बदायूँ के बाईक स्टंट करते हैं तथा पूरे इंडिया में जाते हैं और प्रतिभाग करके जनपद को गौरवान्तित करते हैं टीम LST के सदस्य हैं जो मेरठ दिल्लीबदायूँ की संयुक्त टीम है ,राजा गद्दी टोला के स्व डा० गुलजार अहमद जर्राह के बेटे हैं ।