बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत उ0नि0 रामेन्द्र सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री अनील कुमार मय उ0नि0 श्री सुशील पंवार मय हमराही पुलिस बल के संजरपुर रोड़ पर बनी पुलिस चैक पोस्ट पर वाहन चैकिंग के दौरान उझानी की तरफ से दो मोटर साईकिलें बिना नम्बर प्लेट की जो पुलिस फोर्स को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे जिनमें से एक को उ.नि. श्री सुशील पंवार द्वारा पक़ड लिया गया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे पहले का जो मोटर साईकिल चला रहा था > नाम अमित कोली पुत्र सुरेश कोली नि. गली नं. 10 मोनिया मन्दिर मकान नं. X-10/15 ब्रह्मपुरी उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिसकी जामा तलाशी से एक अदद चाकू नाजायज तथा 340/- रुपये नगद बरामद हुए बरामद हुआ। मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति का नाम नीरज उर्फ नीरू जाटव पुत्र थान सिंह नि. ग्राम भीकमपुरा कोठी नगला थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ जिसके कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज तथा 110/- रुपये नगद व एक मास्टर चावी लक तोड़ने वाली बरामद हुई ।
दूसरी मोटर साईकिल HF Delux को उ.नि. श्री रामेन्द्र सिंह व उ.नि. श्री अनिल कुमार द्वारा पकड़ा गया। मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति का नाम अमित कुमार जाटव पुत्र भोजराज जाटव नि. भीकमपुर कोठीनगला थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ जिसके कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज व 160/- रुपये नगद बरामद हुए। तीनों मुल्जिमान द्वारा बताया गया कि हम लोग बदायूँ व आस पास के जिलों तथा दिल्ली आदि से मोटर साइकिलों को चोरी कर दो-तीन हजार रुपये में बेच देते हैं तथा बन्द पड़ी दूध की फैक्ट्री में में सात चोरी की मोटर साईकिल खड़ी हैं वहीं पर सोनू व हैप्पी हमारा इन्तजार कर रहे हैं । उपरोक्त तीनों मुल्जिमान की निशानदेही पर अभियुक्त सोनू पुत्र राजेन्द्र नि. मो. किलाखेड़ा कस्वा व थाना उझानी, बदायूँ व हैप्पी उर्फ अभिषेक शर्मा पुत्र अनिल शर्मा नि. मो. भर्राटोला कस्वा व थाना उझानी, बदायूँ को गिरफ्तार किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर सात मोटर साइकिलें बरामद की गयी। उपरोक्त मुल्जिमान द्वारा यह मोटर साईकिलें बदायूँ, अलीगढ़, बुलन्दशहर, दिल्ली व आसपास के जिलों से चोरी की थी।
उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 401/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413 भादवि बनाम अमित कोली,नीरज उर्फ नीरु जाटव,अमित कुमार जाटव,सोनू,हैप्पी उर्फ अभिषेक उपरोक्त व मु0अ0स0 402/21 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम अमित कोली उपरोक्त व मु0अ0स0 403/21 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम नीरज उर्फ नीरु जाटव उपरोक्त व मु0अ0स0 404/21 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम अमित कुमार जाटव उपरोक्त पंजीकृत कर मुल्जिमानों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए नियमानुसार जेल भेजा जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व आपराधिक इतिहास -*
1. *अमित कोली पुत्र सुरेश कोली निवासी गली नं0 10 मोनिया मन्दिर मकान नं0 X 10/15 ब्राह्मपुरी उत्तरी पूर्वी दिल्ली*
a. मु.अ.सं. 401/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413 भादवि थाना उझानी
b. मु0अ0सं0 402/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना उझानी
2. *नीरज उर्फ नीरु जाटव पुत्र थानसिंह निवासी भीकमपुरा कोठी नगला थाना छर्रा जनपद अलीगढ*
a. मु.अ.सं. 401/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413 भादवि थाना उझानी
b. मु0अ0सं0 403/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना उझानी
3. *अमित कुमार जाटव पुत्र भोजराज जाटव नि0 भीकमपुर कोठी नगला थाना छर्रा जनपद अलीगढ*
a. मु.अ.सं. 401/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413 भादवि थाना उझानी
b. मु0अ0सं0 404/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना उझानी
4. *सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी किला खेडा थाना उझानी जनपद बदायूँ*
a. मु.अ.सं. 401/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413 भादवि
5. *हैप्पी उर्फ अभिषेक शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी भर्राटोला थाना उझानी बदायूँ*
1- मु.अ.सं. 401/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413 भादवि
*बरामदगी विवरण–*
1- *9 अदद मोटर साइकिल जिनका विवरण निम्न है-*
1- बजाज डिस्कवर मो.सा. रंग काला बिना नम्बर चैचिंस नं. MD2A57AZ1DPH17139 व इंजन नं. PAZPDH35151
2- मो.सा. लाल रंग HF Delux रजि. नं. UP83एल8901 चैचिस नं. 07E23F49537 व इंजन नं. 07E22E64403
3- अपाचे मो.सा. रंग सफेद रजि. नं. UP13AH0586 , चैसिस नं. MD634KE68D2K99959 व इंजन नं. 0E6KD2238180
4 अपाचे मो.सा. रंग नीला बिना नम्बर चैसिस नं. MD634KE43F2N38139 व इंजन नं. 0E4NF2873477
5 यामाह F2S मो.सा. रंग सफेद रजि.नं. UP16BE1540 चैसिस नं. ME1RG0721G0163402 व इंजन नं. G3CBE0256397
6 हीरो स्पलेण्डर मो.सा. रंग ब्लैक रजि. नं. DL5SAK7850 चैसिस नं. MBLHA10ASD9F01284, इंजन नं. HA10ELD9F01354
7 CD Delux रंग काला रजि. नं. UP24Q1150 चैसिस नं. MBLHA11ENC9F13776 व इंजन नं. HA10ECC9F03412
8 बजाज कावासाकी कैलिवर 115 रंग तोतई रजि. नं. DL3SAE1886 चैसिस नं. DDFBKB25370 व इंजन नं. DDMBKB25500
9 एक पैसन प्रो मो.सा. रंग काला बिना नम्बर जिसका चैसिस नं. MBLHA10AWCGE55347 व इंजन नं. HA10ENCGE21256
*2. तीन अदद चाकू नाजायज व एक मास्टर चावी लॉक तोड़ने वाली व एक चावी मो.सा.*
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ.नि श्री रामेन्द्र सिंह थाना उझानी, बदायूँ
2. उ.नि. श्री अनिल कुमार थाना उझानी, बदायूँ
3. उ.नि. श्री सुशील पंवार थाना उझानी, बदायूँ
4. का. 794 पवन कुमार थाना उझानी, बदायूँ
5. का. 481 राजेश कुमार थाना उझानी, बदायूँ
6. का. 1134 मनोज कुमार थाना उझानी, बदायूँ
7. का. 1334 प्रवीण कुमार थाना उझानी, बदायूँ