दातागंज उड़न दस्ता ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज (बदायूँ): विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही दातागंज प्रशासन मुस्तैद हो गया है। दिन बुधवार को दातागंज विधानसभा-117 के मैन बदायूँ मार्ग पर विकासखंड दातागंज मैन तिराहे के पास उड़न दस्ता द्वारा चार पहिया वाहनों को रोककर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट सुरजीत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने चार पहिया वाहनों पर लगे राजनीतिक झंडे,पोस्टर देखा। वहीं मौजूद टीम ने वाहनों की डिक्की व अंदर रखे सामानों की तलाशी भी ली गई। अचानक इस तरह के चेकिंग अभियान से हड़कंप की स्थिति बनी रही। उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट सुजीत ने बताया कि बिना वैध कागजात पचास हजार से अधिक रुपये ले जाने, अवैध शराब, भारी मात्रा में कपड़ा, मिठाईयां जो चुनाव को प्रभावित कर सकती है। पकड़े जाने पर उन्हें जब्त किया जाएगा। बिना अनुमति झंडा लगे वाहनों, बिना लेखा जोखा मिले प्रचार सामग्री मिलने पर भी जब्ती करण की कार्रवाई होगी।
उड़न दस्ता चुनाव पूर्व पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहेगा और इस चेंकिग के दौरान कोई भी अंवाछनीय चीजें मिली तो ऐसी गाड़ियों पर आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह सहित कांस्टेबल रोहित पाल महिला सिपाही टीना व प्रीति मौजूद रही।