एसडीएम ने उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट के साथ सैकड़ो वाहनों को किया चेक

संवाददाता- अभिषेक वर्मा

दातागंज/बदायूँ : विधानसभा 2022 आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए दातागंज उपजिलाधिकारी / निर्वाचक आयोग द्वारा बनाए गए आर०ओ० अधिकारी रामशिरोमणि व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा ने कमर कस ली। विधानसभा  चुनाव  की आचार संहिता लगते ही दातागंज प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है ।

जिसके चलते समय दो बज़े से रात्रि 10 बज़े की शिफ्ट में उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट डॉ० सुनील एवं पुलिस  संयुक्त टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, महिला सिपाही रेखा वर्मा कांस्‍टेबल रोहन दहिया ने वाहन चेकिंग में जुटे है।बताते चलें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जगह जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि  विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।

इसी के चलते दिन गुरुवार को उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट सुनील कुमार एवं पुलिस की संयुक्त टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, महिला सिपाही रेखा वर्मा कांस्‍टेबल रोहन दहिया ने दातागंज से शाहजहांपुर एवं बरेली मार्ग तिराहे पर दातागंज निर्वाचक द्वारा बनाए गए आर०ओ० अधिकारी/उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि की मौजूदगी में वाहनों का चेकिंग सघन अभियान चलाया। इस दौरान दातागंज आर०ओ० अधिकारी /उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने सतर्कता बरतने  हुए महिला पुलिस की मौजूदगी में  सैकड़ो वाहनो को रोककर वाहनों की सघन तलाशी ली। वाहनों में मौजूद महिलाओं की बैगों की तलाशी ली । इस दौरान कार व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गियों व बोनटों को खुलवाया एवं वाहन चालकों से भी चुनावी समय में कोई भी ऐसा सामान जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो व चुनाव प्रचार सामग्री साथ लेकर ना चलने के लिए कहा । अचानक चले चेकिंग व तलाशी अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वर्जन लेने पर आ०रो० अधिकारी/उपजिलाधिकारी दातागंज  रामशिरोमणि ने बताया कि  अवैध शराब, भारी मात्रा में कपड़ा, मिठाईयां जो चुनाव को प्रभावित कर सकती है। पकड़े जाने पर उन्हें जब्त किया जाएगा। बिना वैध कागजात पचास हजार से अधिक रुपये ले जाने,बिना अनुमति झंडा लगे वाहनों, बिना लेखा जोखा मिले प्रचार सामग्री मिलने पर भी जब्ती करण की कार्रवाई होगी। उड़न दस्ता चुनाव पूर्व पूरे हमारे दातागंज विधानसभा 117 क्षेत्र में सक्रिय रहेगा और इस चेंकिग के दौरान कोई भी अंवाछनीय चीजें मिली तो ऐसी गाड़ियों पर आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई  की जाएगी। विधानसभा चुनाव एक दम निष्पक्ष साफ शांति पूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *