BUDAUN SHIKHAR

उसहैत (बदायूँ)

रिपोर्ट-एन के पाठक


स्थानीय हनुमान मंदिर तिराहे पर बाइक मे सामने से आ रही इनोवा की टक्कर से बाइक सवार महिला के गंभीर चोट आई है जबकि बाइक चालक हेलमेट पहनने से बच गया उसके और बच्चे को मामूली चोटें आई है।
पुलिस ने बताया कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव टिकलापुर निवासी रवि पुत्र कृष्ण पाल25वर्ष अपनी पत्नी रिंकी22 के साथ ससुराल सरेली निवासी पप्पू के घर जा रहा था साथ में तीन साल का बच्चा प्रिंस भी था।उसहैत हनुमान मंदिर तिराहे पर सामने से आ रही इनोवा ने टक्कर मार दी।जिससे रिंकी गंभीर रूप से घायल हो गईतथा पति रवि और बच्चा प्रिंस के मामूली चोटें आईं हैं।रिंकी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *