जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बिसौली पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक किलो नौ सौ ग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत तकरीबन 38 लाख रुपये है। पुलिस ने उनकी एक मोटर बाइक को भी जप्त किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
एसएसपी डा. ओपी सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत थाना बिसौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। थाना बिसौली पुलिस रविवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ग्राम वीधानगला तिराहे पर पहुंची। जहां तिराहे से पास से अफीम की सप्लाई को देने जा रहे मोटर बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली तो उनके पास से अफीम बरामद हुई । पुलिस आरोपितों को थाने ले आयी। थाने लाकर अफीम का वजन किया गया जो कि एक किलो नौ सौ ग्राम निकला। पुलिस के मुताबिक बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत तकरीबन 38 लाख रुपये है। आरोपितों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम आरिफ उर्फ समीर पुत्र अशफाक हुसैन, बिसौली के ग्राम भरतपुर निवासी नाजिम पुत्र अबरार, आकाश भारद्वाज पुत्र कौशलेन्द्र भारद्वाज बताए। तीनो तस्कर बिसौली के ग्राम भरतपुर निवासी है। पूछता में उन्होंने बताया कि हम स्कूलो में पढ़ते हैं हमारे घर वाले हमें खर्चों के लिए पैसा नहीं देते हैं । जिससे हमारे खर्चों पूरे नहीं होते हैं इसलिए हम अफीम बेच कर अधिक पैसा कमाने के लिये यह काम करते हैं । आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।