बिनावर (बदायूँ) थाना बिनावर पुलिस ने गुरूवार को मुकदमे मे वांछित अभियुक्त लालू उर्फ संजू पुत्र चेतराम नि0 ग्राम नदौलिया थाना बिनावर बदायूं को समाज कल्याण इंटर कॉलेज रफियाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत दो नफर अभियुक्त अमरपाल पुत्र परमेश्वरी लाल, पन्नालाल पुत्र परमेश्वरी लाल नि0गण ग्राम दियोरीजीत थाना बिनावर जनपद बदायूं को सीआरपीसी में गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।