जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था। भाजपा प्रत्याशी वागीश पाठक ने अपना नामांकन कराया । इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी तैनात रही ।
वागीश पाठक दोपहर साढ़े 12 बजे भाजपा पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे । उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता , कैबिनेट मंत्री बी एल वर्मा , विधायक महेश चंद्र गुप्ता , बिल्सी विधायक हरीश शाक्य , पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव ,दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह भी थे। उनके साथ सैकडों समर्थक भी कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे थे । हालांकि समर्थकों को गेट पर ही रोक दिया गया। नामांकन के पश्चात प्रेस वार्ता में वागीश पाठक ने कहा मै पूरी तरह आश्वस्त हूँ शत प्रतिशत भाजपा की ही जीत होगी। बदायूँ सांसद डाॅ संघमित्रा मौर्य की अनुपस्थिति के बारे मे पूछने पर पर बोले लोकसभा का सत्र चल रहा है इसलिए नही आ पायी होगी।