बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने शनिवार सुबह थाना उसहैत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सौरभ सिंह, दिवासधिकारी उ0नि0 अजय कमार सिंह कार्यलेख 2071 आनन्द कुमार, सीसीटीएनएस कार्यालय पर का0 87 शमशाद कम्प्यूटर ऑपरेटर जावेद अख्तर, महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 1465 शिवानी वर्मा व पहरे पर का0 2044 नितिन कुमार मौजूद रहे। सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालगृह, बैरक, भोजनालय आदि का मुआयना किया गया । महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर/मिशन शक्ति/समाधान/तहसील दिवस, जनशिकायती अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । म0कां0 को बीट आवंटन से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिये । महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जांचा परखा गया, जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाये अन्य जानकारी हेतु हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया । सीसीटीएनएस कार्यालय पर मौजूद कम्प्यूटर ऑपरेटर को आनलाइऩ शिकायत सम्बन्धी प्रार्थना पत्र का निस्तारण तथा थाने पर समस्त अधि0/कर्म0गण के सीसीटीएनस के प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा थाने पर उपस्थित फोर्स को अपने-अपने बीट व क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे / भ्रमणशील रहेंगे तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया ।