अश्विन मास के समापन पर गंगा स्नान करने को कछला गंगा घाट पहुँचे श्रद्धालु

जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

कछला (बदायूँ ) : शरद पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगई। कछला गंगा तट पर दोनो तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गंगास्नान कर परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की ।

वुधवार सुबह से ही कछला गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने गंगा में हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा स्नान किया। साल में एक बार आने वाले इस पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। यही वजह है कि कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने मंगलवार रात से ही डेरा जमा दिया। भोर होते निजी वाहनों के अलावा रोडवेज बसों, डग्गामार वाहनों आदि साधनों से कछला पहुंचे। गंगास्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा की ,जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य लाभ कमाया। मंदिरों में पूजा की। हर-हर गंगे के जयकारे दिन भर गंगा तट पर गूंजते रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर पुलिस तैनात रही।

शहर बदायूँ के नगला स्थित शक्तिपीठ माँ के मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शरद पूर्णिमा को लेकर लोगों के बीच उत्साह और भक्ति देखी गई। नगला मंदिर के पंडित शिवम शर्मा ने बताया पूर्णिमा तिथि मंगलवार शाम को 7 बजे से लगी है इसलिए वुधवार को ही उगते सूर्य के समक्ष गंगा स्नान होगा। रात के समय नगरवासियों को पूर्ण चंद्र दर्शन होगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *