बदायूँ । जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी डाक मतपत्र दुर्गेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि विधान सभा निर्वाचन, 2022 में समस्त अधिकारी/समस्त कार्मिक/समस्त वाहन चालक/समस्त वाहन परिचालक/समस्त फोटोग्राफर/समस्त वीडियोग्राफर/समस्त पुलिस बल कार्मिक/समस्त होमगार्ड को सूच्य है कि माननीय निर्वाचन आयोग की व्यवस्था के अनुपालन में आपको दी गयी डाक मत की सुविधा हेतु जनपद के कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान 04 से 09 फरवरी, 2022 तक कार्मिक प्रशिक्षण स्थल डी पॉल स्कूल, निकट दातागंज तिराहा बदायूँ में डाक मतपत्र डालने हेतु विधानसभावार मतदान केन्द्र बनाये गये है। सम्बंधित अपनी ड्यूटी प्रमाण पत्र की छायाप्रति, मतदाता पहचान पत्र, फार्म-12 के साथ प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे डाक मतपत्र प्राप्त कर सकते हैं व उक्त अवधि के दौरान उसी केन्द्र पर डाक मत पत्र प्रेषित भी कर सकते है।