बदायूँ : 22 जुलाई से श्रावण मास आरंभ हो रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर रास्ते बदल जाएंगे। बदायूँ से आने-जाने वाले वाहनों पर भी इसका असर पड़ेगा। ट्रक, बस, ट्रेक्टर, सभी माल वाहक, रोडवेज बस, हल्के वाहन एवं भारी वाहन प्रभावित होंगे। डायवर्जन श्रावण मास मे प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि आठ बजे से सोमवार शाम छह बजे तक लागू रहेगा। हालांकि डायवर्जन कावडियों के वाहनो पर लागू नही होगा।
श्रावण मास का आरम्भ हो रहा है। इस अवसर पर शिवभक्त एवं कावडिये कछला घाट गंगा नदी से जल लेकर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी एवं अन्य जनपदों में शिव मन्दिरों पर जलाभिषेक करते है। कॉंवड़ियों के अत्यधिक आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए यातायात नियत्रंण हेतु श्रावण मास मे प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि आठ बजे से सोमवार शाम छह बजे तक तथा बुधवार 3 अगस्त को श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर समस्त चार पहिया हल्के वाहन एवं भारी वाहन यथा ट्रक, बस,ट्रेक्टर, सभी माल वाहक, रोडवेज बसों आदि का डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा।
फरूर्खाबाद/शाहजहाँपुर से आगरा/कासगंज/दिल्ली को जाने वाला यातायात।
फरूर्खाबाद/शाहजहाँपुर से आगरा/दिल्ली को जाने वाले भारी वाहन उसावा, म्याऊ चैकी से डहरपुर, दातागंज, बेलाडांडी, फतेहगंज पूर्वी, बरेली, आवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ होते हुए अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।
बरेली से कासगंज/आगरा /दिल्ली को जाने वाला यातायात।
बरेली से कासगंज/आगरा/दिल्ली को जाने वाले भारी वाहन गैनी, आवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ होते हुए अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।
मुरादाबाद से कासगंज/आगरा/दिल्ली जाने वाला यातायात।
मुरादाबाद से कासगंज/आगरा/दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ होते अपने गन्तव्य को भेजे जायेगें।
मुरादाबाद/चंदौसी से फरूर्खाबाद /शाहजहाँपुर को जाने वाला यातायात-
मुरादाबाद/चंदौसी से फरूर्खाबाद/शाहजहाँपुर को जाने वाले वाहन बिसौली से आवला, गैनी, बरेली, फ0पूर्वी, बेलाडांडी, दातागंज, डहरपुर से म्याऊ, उसावा होते हुए अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।
कासगंज/आगरा/दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली/फरूर्खाबाद जाने वाला यातायात-
कासगंज/आगरा/दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली/फरूर्खाबाद जाने वाले वाहन अलीगढ, नरौरा होकर सहसवान, बिसौली, आवला, गैनी, बरेली, फ0पूर्वी, बेलाडांडी ,दातागंज, डहरपुर से म्याऊ चैकी, उसावा होते हुए अपने गन्तव्य पर भेजे जायेगें।
बदायूँ से बरेली जाने वाली रोडबेज बसो/अन्य हल्के वाहनो का संचालन-
बदायूँ से बरेली जाने वाली रोडबेज बसो/अन्य हल्के वाहन नवादा चैकी से कुवरगांव, आवला, अलीगंज, गैनी, अखा, रामगंगा से लालफाटक होते हुए अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।
बदायूँ से कासगंज/आगरा/दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसो/अन्य हल्के वाहनो का संचालन-
बदायूँ से कासगंज/आगरा/दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसो/अन्य हल्के वाहन रोडवेज बस स्टैण्ड से खेडा नवादा, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ होते हुए अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।
बदायूँ से फरूर्खाबाद जाने वाली रोडवेज बसों/अन्य हल्के वाहनों का संचालन-
बदायूँ से फरूर्खाबाद जाने वाली रोडवेज बसों/अन्य हल्के वाहन रोडवेज बस स्टैण्ड से पुलिस लाइन चोराहे से होते हुए दातागंज चैराहे से रेलवे क्रासिग होते हुए दातागंज, बेलाडांडी, जैतीपुर, मदनापुर, जलालाबाद होते हुए अपने गन्तव्य पर भेजा जायेगा।
बदायूँ से एटा/अलीगढ जाने वाले हल्के वाहनो का संचालन-
बदायूँ एवं बाहरी जनपदों के एटा/अलीगढ जाने वाले हल्के वाहन जालधंरी सराय रोड से शेखूपुर, कादरचौक, कादराबाद होते हुए अपने गन्तव्य को भेजे जायेगे।