बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05.05.2021 *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा कुल 03 अभि0गण 1. दाताराम पुत्र लेखराज, 2. अजय कुमार पुत्र दाताराम नि0गण ग्राम इस्माइलपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं तथा 3. रिंकू पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम असरासी थाना कादरचौक जनपद बदायूं को 90 पौवे बब्बर शेर मार्का, 30 पौवे अप मिश्रित शराब, 54 पौवे खाली बिना ढक्कन के, एक प्लास्टिक की जरी केन में 10 लीटर शराब अप मिश्रित एवं 1.5 किग्रा यूरिया समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/2021 धारा 60(A) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । *थाना उसावा पुलिस* रामबाबू पुत्र रामभजन निवासी ग्राम गूरा बरेला थाना उसावां जनपद बदायूं को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 64/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।