बदायूँ (सू0वि0)। जनपद में कोविड से बचाव हेतु कोविड-19 का टीकाकरण दिनांक 16.01.2021 से चल रहा है। वर्तमान समय में 45 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्तियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है।
जनपद में टीकाकरण के लिए दो प्रकार की वैक्सीन उपयोग में लायी जा रही है। यह वैक्सीन है कोविशील्ड व को-वैक्सिन। जिन व्यक्तियों ने को वैक्सिन की पहली खुराक ली है वह 04 से 06 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक अवश्य लें तथा जिन व्यक्तियों ने कोविशील्ड की पहली खुराक ली है वह 06 से 08 सप्ताह के बीच इस टीके की दूसरी खुराक अवश्यक लें। कब होता है टीकाकरण प्रभावी प्रत्येक वैक्सीन की दूसरी खुराक के 14 दिन बाद वैक्सीन कार्य करती है और कोविड-19 महामारी से बचाव करती है। निर्धारित समय पर टीका न लगवाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बनने के आसार हो जाते हैं कम यदि कोवैक्सिन की पहली खुराक लेने के बाद 06 सप्ताह से अधिक समय के बाद दूसरी खुराक ली जाती है और कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगने के 08 सप्ताह के बाद यदि दूसरी खुराक ली जाती है तो इस दोनों केस में ही वैक्सीन का प्रभाव कम हो जाता है।
अब तक लगे जनपद में कितने टीके जनपद बदायूँ में हैल्थ केयर वर्कर, फन्ट लाइन वर्कर व 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को अब तक 164305 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया जा चुका है। कब-कब और कहां होता है टीकाकरण जिला महिला अस्पताल, जिला पुरूष अस्पताल, राजकीय मेडीकल कॉलेज, बदायूँ में रविवार को छोड़कर कर प्रत्येक दिवस कोविड का टीकाकरण किया जाता है। जनपद के समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय, सामु०/प्रा०स्वा० केन्द्रों पर रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिवस कोविड का टीकाकरण किया जाता है तथा अन्य प्रा०स्वा० केन्द्र पर सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार को कोविड का टीकाकरण किया जाता है। टीके की दोनों डोज लगवाना रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए है जरूरी टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल आवश्यक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *