बदायूँ : रविवार को गंगा समग्र के ब्रज प्रान्त के दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बदायूँ में किया गया। जिसमें गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ब्रज प्रांत के संयोजक डॉक्टर राधा कृष्ण दीक्षित के नेतृत्व में ब्रज प्रांत के जिलों के संयोजक सह संयोजक एवं गंगा समुद्र के 15 आयाम के प्रमुख उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र में अटेना घाट के गंगा समग्र के पदाधिकारी जिला संपर्क प्रमुख ओमेंद्र सिंह ने सभी को साल पहनाकर स्वागत किया। गंगा स्वच्छता के लिए जन जागरण कर सभी आयामों पर समिति बनाकर गंगा समग्र की योजनाओं द्वारा जन-जन की सहभागिता का आवाहन किया है गंगा के घाट आयाम वृक्षारोपण आयाम जल निकास आयाम विधि आयाम संपर्क आयाम मातृशक्ति आयाम शिक्षण आयाम मीडिया प्रमुख आयाम सहायक नदी आयाम गंगा वाहिनी गंगाश्रित आयाम तालाब आयाम चिकित्सा आयाम जैविक कृषि आयाम पर विस्तार से चर्चा हुई कार्यक्रम में प्रांतीय सदस्य डॉक्टर रवि शरण सिंह चौहान, स्वामी पगला नंद, सीमा चौहान, पूनम सिंह, ममता दीक्षित के साथ बदायूं से रजनी मिश्रा, अर्चना चौहान, कासगंज से जिला संयोजक हेमेंद्र शहजानपुर से करुणा शंकर रहे। इसी अवसर पर बदायूं के जिला संयोजक अशोक तोमर को प्रांतीय टीम में जोड़ा गया और बदायूं जिले में गंगा समग्र के जिला संयोजक का दायित्व ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को दिया गया। इस अभ्यास वर्ग में वीरेश तोमर, सविता चौहान, सरिता चौहान, सीमा यादव, वीर वाला सिंह, करुणेश सिंह, रवि चौहान, नीरज शर्मा, मनोज त्रिपाठी, रोहित तोमर, डॉक्टर निशांत, अंकिता सिंह आदि उपस्थित रहे।