जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : सदर कोतवाली पुलिस ने कुरऊ मार्ग पर एक कार से तीस किलो गांजा बरामद कर कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत चार लाख रूपए से अधिक आंकी गई है।पुलिस ने तीनों युवकों को जेल भेज दिया है।
कुरऊ रोड़ आश्रय आवास के पास सोमवार सुबह कोतवाल बिजेन्द्र सिंह और एसआई अनिल कुमार राणा व महेश पाल सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे। पुलिस को मुखबिर से इस रूट से एक कार से भारी मात्रा में गांजा की सप्लाई होने की सूचना मिली थी।
पुलिस को दिल्ली नंबर की स्फिट कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोका तलाशी लेने पर कार में तीन बोरियों में तीस किलों गांजा बरामद हुआ है। कार में थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला वार्ड नं. 9 का फूल मियाँ पुत्र सददीक, ककराला वार्ड नं. 14 का सुहेल पुत्र मुन्नै पठान, ककराला वार्ड नं. 17 का फरहान खान पुत्र रिहान खान सवार था।
कोतवाल बिजेन्द्र सिंह ने बताया पकड़े गये तीनो युवक शातिर किस्म के अपराधी है। फूल मियाँ और सुहेल के विरुद्ध अलापुर थाने में पहले से मामले दर्ज है। बरामद गांजा की कीमत तकरीबन चार लाख बीस हजार रूपए आंकी गई है। तीनों युवकों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।