संवाददाता-अभिषेक वर्मा

दातागंज (बदायूँ) :  विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर अर्ध सैनिक बल , पुलिस बल एवं होमगार्ड के रुकने के लिए दातागंज तेजतर्रार कर्तव्यनिष्ठ सी.ओ प्रेम कुमार सिंह थापा के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरपाल सिंह तोमर ने  दातागंज कोतवाली क्षेंत्र के स्कूल कॉलजों व शहनाई घर को फ़ोर्स स्टे बनाया है। जो कि टोटल कोतवाली क्षेत्र में छ बनाए गए है। ज्ञात रहे कि पूर्व में  निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में तैनात पुलिस प्रेक्षक बदायूँ  नागालैंड कैडर के आईपीएस राजशेकर निरंजन ने दातागंज का  दौरा किया था दौरे के दौरान उन्होंने फ़ोर्स रुकने के लिए समस्त जगहोँ का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए कुछ सूक्ष्म कमियों को गिनवाते हुए जल्दी ठीक करवाने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए वही दातागंज  सी.ओ द्वारा लाइन ऑर्डर की स्थति व क्षेत्र की सही सटीक जानकारी देने पर दातागंज पुलिस सर्किल ऑफिसर प्रेम कुमार सिंह थापा की कार्यप्रणाली की  प्रशंसा की थी। जिसके चलते दातागंज सी.ओ ने दिन गुरुवार  को अपने सर्किल की कोतवाली दातागंज परिसर में पहुँचकर चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभारी निरीक्षक बीरपाल तोमर व वरिष्ठ उपनिरीक्षक से वार्तालाप की साथ ही चुनाव के दौरान बने सभी 6 सिपाही लजरिंग अधिकारी से फ़ोर्स के ठहरने की जगह स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं सभी जगह का  मौका मुआयना किया। जिस दौरान हेड कांस्टेबल हरीश कुमार/ संस्कार इंटर कालेज दातागंज लजरिंग अधिकारी द्वारा समय से जल्दी सभी कमियों को ठीक व अच्छी व्यवस्था करवाने पर अधिकारियों द्वारा प्रसंसा की गई।हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा दातागंज पुलिस सर्किल ऑफिसर से वार्तालाप करने पर उन्होंने बताया कि हमारी विधानसभा 2022 चुनाव के सम्बंधित पूर्ण तैयारी है। बूथपर खाना पहुँचने फोर्स ठहरने इत्यादि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही खुराफाती तत्त्वों को चिन्हित कर कार्यवाही भी लगातार हमारी पुलिस कर रही है। चुनाव आयोग के निर्देशन में चुनाव एक दम निष्पक्ष शान्ति पूण तरीके से संपन्न होंगे। किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। हमारी सभी मतदातओं से अपील है कि अपना मतदान , मतदान केंद्र पर जा कर जरूर करें, कोई भी व्यक्ति अगर मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ है संबंधित की सूचना अगवत करवाए , आप का वोट अतिमूल्य है इसको जरूर डालें इसको व्यर्थ न जाने दें अपने हक अपना कर्तव्य को अवश्य निभाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *