BUDAUN SHIKHAR
दातागंज(बदायू)
रिपोर्ट-ओमवीर सिंह
बदायूं l दातागंज के चेयरमैन आकाश वर्मा द्वारा नगर के परा मोहल्ला में बनवाई गई अस्थायी गौशाला में आज कैम्प लगाकर गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l गौशाला में डॉ डीके गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी दातागंज एवं पशु चिकित्सक ने गायों का उपचार किया l स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गायों में होने वाली स्किन, खुरपका एवं मुंहपका आदि होने वाली बिमारियों को ध्यान में रखकर चेकअप किया l हालांकि पशुओं में कोई गंभीर बीमारी नहीं पाई गई l चेयरमैन आकाश वर्मा ने बताया कि गोशाला में करीब सौ से अधिक गौवंशीय पशु हैं जिनका समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होता रहता है l उन्होंने बताया कि गौशाला में दवाइयों के साथ साथ कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव कराया गया l इस दौरान स्वास्थ्य विभाग टीम, नगर पालिका विभाग की टीम के साथ कई सभासद भी मौजूद रहे l