जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : चैत्र मास की पूर्णिमा पर रामभक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव पर शनिवार को विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे जनपद में जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। 84 घंटा हनुमान मन्दिर पर आयोजित भंडारा में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधि-विधान से पूजा की गई।
नगर के सर्राफा बाजार स्थित चौरासी घंटा हनुमान मंदिर पर महाबली का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने हनुमान जी की आराधना कर पुण्य प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने प्रातः काल हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर, नवीन वस्त्र पहना कर विशेष श्रंगार किया। तत्पश्चात 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। उसके बाद मिश्रा कीर्तन मंडल के द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। तत्पश्चात एक सौ एक दीपकों से महाबली की महाआरती उतारी गई।
प्रातः 11 बजे कन्या भोज के पश्चात विशाल भंडारा आरंभ हुआ। शाम के समय हनुमान चालीसा के साथ हनुमान जी की महाआरती संपन्न हुई। पंडित सुधीर मिश्रा ने हनुमान जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके शक्ति एवं श्रीराम के साथ किए गए सहयोग का उल्लेख किया। प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि माता सीता के सिर पर लगे सिदूर के बारे जब जानना चाहा, तो माता ने कहा कि ये भगवान राम को प्रिय है। उनके दीर्घायु जीवन कामना के लिए लगाती हूं। इस पर हनुमान जी ने कहा कि जब भगवान को अति प्रिय है सिदूर, तो क्यों न हम पूरे शरीर पर सिदूर का लेपन कर लूं, जिससे भगवान पर किसी भी प्रकार का कष्ट न आए और वह दीर्घायु बने रहे। इस अवसर पर राकेश गुप्ता, प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, संजय राणा, रामगोपाल देवल, कपिल रस्तोगी, अरविंद वैश्य, कन्हैया मिश्रा, माधव रस्तोगी, प्रशांत रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।