बदायूं ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 31.08.21 को *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 1. प्रमोद पुत्र भगवानदास श्रीवास्तव नि0 ग्राम सिंगथरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मु0अ0सं0258/21 धारा 323/504/376भादवि व 3(1)द/3(1)ध/3(2)V एससी एसटी एक्ट 2. लवी पुत्र सुधीर सिंह निवासी ग्राम सिमरिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0192/21 धारा 366/376/368/120बी भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*जुआ व सट्टा के अन्तर्गत कार्यवाहीः-*
*थाना जरीफनगर* पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा की रोकथाम अभियान के अन्तर्गत एक व्यक्ति को एक पैन व एक पर्ची सट्टा एवं 450 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 214 / 2021 धारा 13 जी एक्ट बनाम जमाल पुत्र गुलमनवी निवासी ग्राम दहग्वा थाना जरीफनगर जिला बदायूं के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गतः-
*थाना बजीरगंज पुलिस* द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 1.रमेश पुत्र नंदलाल 2. फूल सिंह पुत्र नंदलाल 3. लालाराम पुत्र कुंदनलाल नि0गण ग्राम मानकपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं 4. योगेंद्र पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम राम डांडी थाना वजीरगंज जिला बदायूं,*थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1. सतीश पुत्र राममूर्ति कश्यप 2. गिरीश पुत्र सालिक कश्यप 3. उमेश पुत्र बच्चू लाल यादव नि0गण ग्राम जमालपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं,*थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1.गजेन्द्र पुत्र ब्रजपाल 2.महेंद्र पुत्र रघुवर दयाल नि0गण सैजनी थाना मूसाझाग जनपद बदायूं 3.पुत्तू पुत्र छंगन नि0 गुलड़िया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं व*थाना बिसौली पुलिस* द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. महेश पाल पुत्र छत्रपाल2. ओमपाल पुत्र छत्रपालनि0गण ग्राम मोहम्मदपुर मई थाना बिसौली जनपद बदायूं। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *