बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज शनिवार को *थाना उसावां पुलिस* द्वारा *मु0अ0सं061/2021 धारा 354(क),506IPC व 7/8 पोक्सो एक्ट मे नामजद अभियुक्त संजू उर्फ संजेश पुत्र प्रताप थाना उसावा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *थाना मुजरिया पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 64/21 धारा 307 भादवि मे वांछित अभियुक्त मनवीर पुत्र एलकार निवासी ग्राम फैजुल्लागंज थाना मुजरिया जनपद बदायूं को एक अदद तमंचा व एक कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा कुल 06 व्यक्तियों 1. कररू पुत्र सवल हसन, 2. बब्बू पुत्र नन्हे, 3. भूरे पुत्र सवल हसन, 4. जफरुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन, 5. गुड्डू पुत्र जमालुद्दीन तथा 6. कासिम पुत्र जानी आलम नि0गण ग्राम निजामपुर पस्तोर थाना बिनावर जनपद बदायूं, *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. वीरपाल, 2. महेंद्र, 3 मोहनलाल पुत्रगण पूरन लाल उर्फ पुन्नी तथा 4. कृष्णपाल पुत्र मोहनलाल नि0गण ग्राम बग्रैन थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, *थाना उसावां पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. बेचेलाल पुत्र हरदयाल, 2. ओमेन्द्र पुत्र भीमसेन नि0गण ग्राम भवन नंगला थाना उसावा जनपद बदायूं, 3. ऋषिपाल पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम ओमी नंगला थाना उसावां जनपद बदायूं तथा 4. ओमेंद्र उर्फ छैला पुत्र सिपट्टर निवासी ग्राम पचदियोरा दीवान नगर थाना उसावां जनपद बदायूं तथा *थाना हजरतपुर पुलिस* कुल 03 व्यक्तियों 1.भूपेंद्र सिंह पुत्र पुत्तू सिंह निवासी ग्राम चितरी थाना हजरतपुर जनपद बदायूं, 2. ऋषिपाल पुत्र सिद्धार तथा 3. रामकुमार पुत्र नरसिंह नि0गण ग्राम लभारी थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *