BUDAUN SHIKHAR
बदायूंः
15 अगस्त
जनपद में यौमे आज़ादी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ जश्न के रूप में मनाई गई। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर बालिका सुरक्षा एवं बेटी बेटा एक समान, स्वच्छ भारत, भ्रष्टाचार, गरीबी, आतंकवाद, सम्प्रदायकवाद तथा जातिवाद मुक्त एक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया। सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण,
शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि देकर अमर शहीदों को नमन किया गया। राजकीय मेडीकल कॉलेज में पहली बार ध्वजारोहण करने के बाद स्वतंत्रता दिवस को हर्षाल्लास से मनाया। सभी तहसीलों, ब्लाक कार्यालयों पर सम्बंधित अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।
गुरुवार को 73वां स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने बालिका सुरक्षा एवं बेटी बेटा एक समान का संकल्प लिया।
डीएम ने आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने कार्यां में आनंद लेकर ईमानदारी से उसे पूर्ण करे, जिसको जो दायित्व सौंपे गए है, उनको पूरी जिम्मेदारी से समयबद्ध पूरा करें। जिस प्रकार अंग्रेजो की गुलामी से भारतवासियों ने स्वयं को दृढ़ सकल्पित कर आजादी पाई थी, ठीक उसी प्रकार अब गंदगी से आजादी पानी है। जनपद को स्वच्छ व सुन्दर बनाना है। कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल एवं स्मारक पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। कलेक्ट्रेट सभा का संचालन सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र प्रकाश सक्सेना ने किया।
राजकीय मेडीकल कॉलेज में 100 सीट्स का एमबीबीएस का प्रथम बैच एक अगस्त से प्रारम्भ हो गया है। यहां पहली बार डीएम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि उनके द्वारा ध्वजारोहण कर मेडिकल कॉलेज में पहली बार स्वंतत्रता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अनुशासन का होना अति आवश्यक है। अपनो से बड़ोंएवं सहपाठियों सभी का सम्मान करें, जो भी पढ़ें उसे रिवाइस अवश्य करें और अपने सहपाठियों के साथ उस पर चर्चा करें। अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे सफल बनाने का प्रयास करें, एक दिन कामयाबी अवश्य मिलेगी। यहां प्रधानाचार्य आरपी सिंह, सीएमएस चन्द्र प्रकाश, फाइनेंस कंट्रोलर हरीश चन्द यादव, आचार्य विजय शंकर, सह आचार्य डॉ0 वेद प्रकाश मौजूद रहे। संचाजन डॉ0 मुकत्याज़ हुसैन ने किया।
स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस परेड ग्राउंड में मेला एक शाम आजादी के नाम और
स्थानीय नगर पालिका परिषद में कवि सम्मेलन, मुशायरा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल चलो अभियान, साक्षरता दर बढ़ाने एवं नियमित टीकाकरण से सम्बंधित प्रभात फेरी निकाली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पुलिस लाइन से स्पोर्ट स्टेडियम तक महिला, पुरूष ओपन तथा 15 वर्ष की आयु से कम बालकों की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई। शहीद स्मारक सुभाष चौक, अम्बेडकर पार्क, गांधी ग्राउंड, शस्त्री चौक तथा नेहरू चौक के साथ ही ब्लाक स्तरों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। निर्बल वर्गीय बस्ती मीरा जी की चौकी, बजरंग नगर, लोटनपुरा, महाराजनगर में टीकाकरण किया गया। मोहल्ला नाहर खां सराय में श्रमदान तथा कुंवर रूकुम सिंह राजकीय इंटर कालेज में स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद, भाषण तथा वाद विवाद आदि प्रतियोगिताएं भी सम्बंधित प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित कराई गई। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम सम्पन्न किए गए।