बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05.05.2021 को *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा अभियुक्त पान सिंह पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम दादरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को मु0अ0सं0 80/21 धारा 147/148/332/353/336/504/188/269/270 भादवि व 3/4 महामारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना उघैती पुलिस* द्वारा कुल 11 व्यक्तियों 1. जुगेन्द्रपाल, 2. वीरेंद्र, 3. गजेंद्र पुत्रगण भगीरथ नि0गण टिटौली थाना उघैती जनपद बदायूं, 4. उदयवीर, 5. ओमप्रकाश पुत्रगण महावीर, 6. कंचन, 7. राकेश पुत्रगण अनोखे, 8. तालेवर पुत्र रोहन सिंह, 9. नीरज पुत्र वनवारी नि0गण कूबरी काम सहाय थाना उघैती जनपद बदायूं, 10. मनिपाल पुत्र चंद्रपाल तथा 11. करू उर्फ रनवीर पुत्र चन्द्रपाल नि0गण कोठा थाना उघैती जनपद बदायूं, *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. शाकिर पुत्र अख्तर अली, 2. नूर मौहम्मद पुत्र नत्थू नि0गण ग्राम अजरऊ थाना उसहैत जनपद बदायूं, 3. जाबिर पुत्र दिलशाद निवासी वार्ड नं0- 7 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं, 4. तहजीब आलम पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम चिरानी थाना उसहैत जनपद बदायूं तथा 5. अनुज गुप्ता पुत्र पूरनलाल गुप्ता निवासी वार्ड नं0- 7 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं, *थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. महसुल हसन पुत्र शमशुल हसन, 2. राशिद पुत्र फसुद्दीन नि0गण मौसमपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं तथा 3. बलवीर पुत्र भीम निवासी तजपुरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, *थाना मुजरिया पुलिस* द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. संजीव तथा 2. रामरहीस पुत्रगण भूरे नि0गण ग्राम नैथुआ थाना मुजरिया जनपद बदायूं तथा *थाना उसावां पुलिस* द्वारा रामप्रकाश पुत्र रतीराम निवासी ग्राम गूरा बरेला थाना उसावां जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *