जिला योजना समिति सदस्य मुख्तार अहमद बाबा ने वातावरण को हरा भरा रखने के उद्देश्य से उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे PlantationDrive2023 पौधे लगाने स्वयं फल व छायादार पौधे लगाए। मुख्तार अहमद बाबा ने कहा पेड़ हमारी धरती को हरा भरा ही बनाकर नहीं रखते है बल्कि इन्ही की वजह से हमारी धरती ठंडी रह पाती है और यहाँ जीवन संभव हो पता है।
अगर हम केवल पेड़ काटते रहे और वृक्षारोपण नहीं किया तो एक दिन सभी जीवो का नाश हो जाएगा। क्योकि पेड़ो से जो अनमिल ऑक्सीजन हमें मिलती है उसका कोई तोड़ नहीं है हम ऑक्सीजन बना नहीं सकते है। इस मौके पर अली अल्वी, साधु सिंह, बबलू कुशवाहा, सैयद सोहेल, रूमी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे