बदायूँ : जिला सैनिक बन्धु बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों की समस्याओं को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये।
अध्यक्ष ने शस्त्र कार्यालय से लिपिक को बुलाकर शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण जारी करने हेतु निर्देश दिये गये तथा भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिक की पत्नियों के जमीन से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कार्यवाही हेतु तहसीलदार सदर को बुलाकर समस्या के निस्तारण हेतु निर्देश दिये। अध्यक्ष ने भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिक की पत्नियों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। सैनिक बन्धु बैठक में जनपद के भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं उपस्थित हुए।
इस बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर पूरनमल (अ0प्रा0), पूर्व सूबेदार जदुनाथ सिंह, कनिष्ठ सहायक, राम अवध सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला तथा सैनिक कार्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहे।