*संवाददाता-अभिषेक वर्मा*

बदायूँ जिले के नगर दातागंज में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ० ओ० पी० सिंह के निर्देश पर महानवमी, दशहरा , धनतेरस, दीपावली त्योहारों को देखते हुए त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर डिप्टी एस०पी० प्रेम कुमार सिंह थापा की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरपाल सिंह तोमर ने पुलिस फोर्स के साथ नगर दातागंज में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व आगामी पर्व को देखते हुए असामाजिक तत्वों में भय पैदा करने को पैदल रूट मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक माहौल में त्योहार मनाने का संदेश दिया। कोतवाली दातागंज से शुरू हुआ पैदल रूट मार्च मैन मार्केट , सदर मार्केट , सर्राफा मार्केट , तहसील , स्टेट बैंक , चौराहा , रोडवेज होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ। रूट मार्च करने पर पुलिस देखकर बिना वजह सड़कों पर खड़े लोग वहां से हट गए। डिप्टी एस० पी० प्रेम कुमार सिंह थापा ने पैदल मार्च में भीड़ भाड़ इलाके में होते हुए गलियों , रास्तों बाजार का हालचाल जाना। साथ ही कहा कि आप सभी लोग संयम और ख़ुशी के साथ त्योहारों को मनाएं , त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयार है आप लोगों को शांति और सौहार्द पूर्वक मनाने में कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा की दृष्टि से किए गए पुलिस द्वारा पैदल रूट मार्च की नगर के सर्राफा व अन्य व्यापारियों ने सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *