बदायूँ : ईवीएम एवं वीवीपैट को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद बदायूँ के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में गुरूवार को लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सदर, बिसौली, बिल्सी, सहसवान के पर्यवेक्षण सील्ड स्ट्रांग रूम को खोला गया तथा ईवीएम एवं वीवीपैट की गणना संबंधी कार्यवाही पूर्ण की गयी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 पिटीशन में वाधित ईवीएम वीवीपैट को ईएमएस सॉफ्टवेयर पर आयोग द्वारा दिशा निर्देशों के उपरान्त इलेक्टशन पिटीशन स्टेटस से हटाकर एवेलेवल फॉर यूज ईवीएम सॉफ्टवेयर पर कराया जायेगा, जिसके उपरान्त ईवीएम तथा वीवीपैट को आगामी निर्वाचन में प्रयोग किया जा सके।