बदायूँ : जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को ब्लॉक उझानी स्थित ग्राम हजरतगंज में संचालित न्यूट्री श्योर प्रेरणा महिला लघु उद्योग का निरीक्षण किया, वहां बनाए जा रहे पुष्टाहार के कार्यों को देखा। उन्होंने प्रत्येक माह नियमित रूप से बनाए जा रहे पुष्टाहार की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुष्टाहार के उत्पादन के उपरांत उसको प्राथमिकता पर आंगनबाड़ी केंद्रो तक पहुंचाया जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्रो के माध्यम से लाभार्थियों तक सुगमता से पहुंचाया जाए। उनके संज्ञान में आया कि पुष्टाहार उत्पादन केंद्र में छह प्रकार के पुष्टाहार का उत्पादन कराया जा रहा है। न्यूट्री श्योर प्रेरणा महिला लघु उद्योग में रेसिपी बेस्ट अनुपूरक पुष्टाहार उत्पादन किया जाता है, यह स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, डीडीएम मोहम्मद अवेज, बीबीएम रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
जिला सम्वाददाता विजय कुमार वर्मा