जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ )सहसवान कोतवाली पुलिस ने अन्तरजनपदीय नकबजनी गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई रकम समेत जेवरात बरामद हुए है।

एसपी आरए केके सरोज ने बताया कि सहसवान कोतवाली पुलिस ने हिंडौर गांव जाने वाली पुलिया के पास से सुबह तकरीबन छह बजे तीन शातिर चोर मोनिस पुत्र अच्छे मियाँ, साहिल पुत्र मुनव्वर व फैसल पुत्र राशिद को गिरफ्तार किया। तीनो शातिर गांव भवानीपुर खल्ली के रहने वाले है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 44 हजार रूपए नगद के अलावा हार, दो जोड़ी झुमकी, आठ अंगूठी, तीन नोजपिन, तीन जोंड़ी पायल
समेत जेवरात बरामद किए है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया हम तीनो एक ही गाँव के रहने वाले है, हम तीनो ने मिलकर अपने ही मौहल्ले के शाकिर उर्फ कर्रू के घर नकब लगाकर चोरी की थी। हम तीनो आज दिल्ली जाने के फिराक में आपस में पुलिया पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी पुलिस ने मौके पर पकड लिया हम लोगो से कुछ रूपये व जेवरात बरामद हुए तथा शेष जेवरात व रूपये हमने मोनिस के घर से बरामद करा दिये।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- एसआई सुनील कुमार, यशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार, सुमित कुमार, शक्ति सिंह और सुमित कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *