उसावाँ ( बदायूँ ) उसावां पुलिस द्वारा गुरूवार को आरोपित दलीप वर्मा पुत्र रामबाबू वर्मा निवासी वार्ड नं0 01 कस्बा व थाना उसावाँ जनपद बदायूँ को रतेनगला तिराहे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास चोरी गये मय माल बेट्री, इन्वर्टर आदि बरामद हुए। आरोपी को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया।