वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 07-06-2020 को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 09 अभि0गण 1-.विनोद पुत्र कर्रू उर्फ महिपाल निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं 2-. ऋषि पाल पुत्र छत्रपाल निवासी खेड़ादास थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं 3- वकील पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मई थाना चंदौसी जिला संभल 4-.रामजीवन पुत्र बदन सिंह 5-.नौनिद पुत्र बांकेलाल 6-.अखिलेश पुत्र नत्थू लाल 7-. चेतराम पुत्र तेजराम 8-.दाताराम पुत्र सोमपाल 9- बलबीर पुत्र रामशरण निवासी गण ग्राम खेड़ादास थाना फै० बेहटा बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से कुल 52 ताश के पत्ते, 3060 रुपये बरामद हुए। उपरोक्त संबंध में थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 135/2020 धारा 13G Act पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *