BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी तथा लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09-06-2020 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 96 /20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त इरफान पुत्र मोइनुद्दीन निवासी ग्राम निजामपुर थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना उसावां पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण 1- राहुल पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी वार्ड नं0 8 कस्बा व थाना उसावां जनपद बदायूँ 2- संतकुमार पुत्र श्रीपाल 3- नीरज पुत्र राममूर्ति निवासीगण असधरमई थाना उसावां जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गीतम सिंह पुत्र दुर्विजय सिंह निवासी नगला साला थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त हारून पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम रदनोल अजीजपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 02 नफर अभि0गण 1- सनिज पुत्र विद्वान 2- सुमित पुत्र रमेश निवासीगण किसरूआ थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना उसहैत पुलिस द्वारा 05 नफर अभि0गण 1- शाहिद पुत्र नसीर निवासी वार्ड नंबर 7 कस्बा व थाना उसैत जनपद बदायूं 2- नंदराम 3- भले राम पुत्र मुंशीराम निवासी बब्ई भट पुरा थाना उसहैत जनपद बदायूं 4- रामविलास पुत्र कल्लू -5 सुरेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी शाहपुर थाना उसैत बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार उपरोक्त अभि0गण का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *