बदायूँ  : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर लगभग दो दर्जन युवाओं ने आज भीम आर्मी, बसपा, सपा, एवं अन्य दलों को छोड़कर भाजपा कार्यालय पर आज जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 1- वीरू भारती (जिला प्रभारी भीम आर्मी) 2-सतीश कुमार ग्राम प्रधान भागता नगला (विधानसभा सचिव भीम आर्मी) 3-नेम सिंह भारती (जिला कार्यकरणी सदस्य भीम आर्मी) 4-मनोज कुमार पूर्व उपाध्यक्ष छात्र संघ (राजकीय महाविद्यालय बदायूँ) 5-नीरज कुमार राजपूत(जिला कार्यकरणी समाजवादी पार्टी) सहित प्रेम सिंह कश्यप, अनिल कश्यप, हासिम अली, हरविलास सिंह, छत्रपाल सिंह, प्रिंस भारती, अमित कुमार, राहुल सागर, अभिषेक कुमार, देवराज यादव, रूपेंद्र सिंह, प्रशांत आर्य, सौरभ गांधी, नरेश कश्यप, सूरज पाल, प्रवेश प्रजापति, नेम सिंह कश्यप, योगेश, पंकज सागर ने पार्टी जॉइन की है।भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने पार्टी कार्यालय पर सभी को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर एवं माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा दर्जनों लोगों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है मैं सभी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत और अभिनंदन करता हूं और आप लोगों के सहयोग से हम सब मिलकर जनपद की सभी सीटों पर पार्टी का कमल खिलाने का काम करेंगे ।इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राममूर्ति लाल जुगेंद्र राठौर टीटू दयाराम व्यास सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह राजपूत गोविंद स्वरूप पाठक सहदेव सागर संदीप चौहान समेत तमाम उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *