संवाददाता

अभिषेक वर्मा

बदायूँ :  बुधवार को विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता लगते ही अलर्ट होते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था रखने के लिए दातागंज उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि , पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा ने  प्रभारी निरीक्षक उसावां प्रकाश कुमार ने उसावां थाना क्षेंत्र के ग्राम बमनपुरा , सौधामई आदि गांव में पुलिस फोर्स एवं अर्ध सैनिक बल के कंपनी कमांडर रमन , इंस्पेक्टर मन प्यारे  के साथ समस्त जवानों के साथ पैदल मार्च निकला। दातागंज उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा , थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने पैदल मार्च के दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया साथ ही मास्क लगाकर लोगों से निकलने की हिदायत दी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इसी के साथ नगर  उसावां के मेन चौराहा से मुख्य जगहों पर घूमते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसावां के रोड पर घूमते हुए गौतंरा होते हुए पहुँच कर पैदल मार्च समाप्त हुआ। नगर उसावां में भ्रमण करते हुए प्रशासन ने दुकानदारों को हिदायत दी के ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, वही  मास्क लगाने की हिदायत देते हुए  लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक  का वर्जन लिया गया तो उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से विधानसभा  चुनाव कराने के लिए तैयार है। हमारे द्वारा पैदल गश्त करने का उद्देश्य है कि सभी मतदाताओं को  आश्वस्त करना है कि वह मतदान के लिए 14 फरवरी को निष्पक्ष होकर बिना किसी दबाव के साथ मतदान करें। मतदान में कोई भी किसी भी तरह की वाधा पैदा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हमारा पूरा प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदान हो साथ ही हम सभी से अपील भी करते है कि मतदान अवश्य करें, साथ ही कोविड- 19 बचाव का गाइड लाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रहे। साथ ही कोई भी कैसी भी समस्या हो वह हमारे नंबर पर सूचित कराए तत्काल प्रभाव से सम्बंधित की समस्या का हल किया जाएगा।आप लोगो को मताधिकार करने के लिए डराये धमकाये तो इसकी शिकायत तत्काल करे सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यबाही की जाएगी प्रशासन की तरफ से नगर व क्षेत्र में गोपनीय तरह से असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है  कोई भी मामला आने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।तो वही उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उसावां थाना क्षेत्र के समस्त बूथों को चेक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए जरूरी जानकारी हासिल की।

वही तत्पश्चात प्रशासन ने अशोक कुमार थाना प्रभारी हजरतपुर के साथ भी हजरतपुर व हजरतपुर थाना क्षेत्र के पिपला, वकसेना आदि गांवों में पैदल मार्च निकाला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *