संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ : जिले के दातागंज तहसील सभागार में दातागंज विधानसभा-117 क्षेत्र के चारों विकासखण्ड दातागंज, समरेर , म्याऊं उसावां एवं नगर के बीएलओ की बैठक आयोजित हुई मीटिंग की अध्यक्षता दातागंज एसडीएम रामशिरोमणि ने की। उनके द्वारा बीएलओ को निर्देशित किया गया हैं कि दातागंज तहसील के सभी दिव्यागों की लिस्ट बनाएं साथ ही 80 प्लस बुजुर्गों का नाम भी शामिल करें, आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के दौरान जो लोग मतदान केंद्र जा कर मतदान नही कर सकते उनके लिए प्रशासन द्वारा मतदान कराने के लिए एक अलग से व्य्वस्था की जाएगी। साथ ही कहा कि किसी मतदाता को असुविधा न हो उस को ध्यान में रखकर मतदान के लिए उनकी सहभागिता निश्चित कराएं वही वोटर लिस्ट में अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है उसका नाम तत्काल सूचना देकर काटवा दें एवं नवीन पात्र मतदाता जिस की आयु सीमा पूरी हो गई है उसके नाम को बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान करें कार्य में लापरवाही वरतने वाले बीएलओ के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जाएगी चुनाव निर्देशों का पूर्णतया पालन करें कहीं कोई मतदाता को परेशानी आ रही हो तो वह मेरे नंबर पर संपर्क करें एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को अवगत कराएं चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगा इसके लिए किसी तरह का कोई दवाव नहीं माना जाएगा , आचार संहिता के चलते नियम उल्लंघन करने वालों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी।