दातागंज (बदायूँ ) : मुखबिर की सूचना पर सोमवार को थाना दातागंज पुलिस और आबकारी टीम के द्वारा 02 आरोपित अमरपाल पुत्र महेश नि0 बेला थाना दातागंज जनपद बदायूँ , हरवेश पुत्र राकेश नि0 ग्राम पलियू गूजर थाना दातागंज जनपद बदायूँ को एक पिट्टू बैग मे 28 बोतल मुरथल देशी शराब तथा 10 बोतल नाईट ब्लू मेट्रो लिकर हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपित व्यक्ति को मंगलवार को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।