बदायूँ /दातागंज : भारतीय किसान मजदूर सयुक्त यूनियन व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के अलग अलग ज्ञापन राष्ट्रपति को सम्वोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दातागंज की गैर मौजूदगी मे नायव तहसीलदार राजकुमार सिंह को सौपा ।जिसमे तीनों कृषि बिल वापस लिए जाएं एमएसपी कानून बनाकर लागू किया जाए , स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू किया जाए दातागंज मंडी समिति में तैनात मंडी सचिव अनाज माफिया व दबंगों से मुक्त किया जाए तथा गरीब किसानों का गेहूं सरकारी मूल्य पर लिया जाए उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाए ज्ञापन देने वालों में राजीव गुप्ता प्रांतीय सदस्य , किशनपाल जिला प्रभारी , रामपाल तहसील अध्यक्ष , रामबहादुर ब्लॉक अध्यक्ष, मूलचंदपाल ब्लॉक अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन टिकैट वही दूसरा ज्ञापन भारतीय किसान मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृज किशोर यादव , राशिद अल्वी , जसवीर यादव, होरीलाल , टीकाराम सहित आधा दर्जन किसान मजदूर संघ से जुड़े हुए कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*