दातागंज(बदायूँ): बदायूँ जिले के दातागंज लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के युवा पुत्र ठा० अतेंद्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने भाजपा वरिष्ठ नेता एवं आईटी विभाग के बड़े पदाधिकारी देवेश तोमर के साथ दातागंज विधानसभा 117 के क्षेत्र के कुनिया रायपुर, प्रसिद्धपुर, शाहजहांपुर, हाशिमपुर, केशवपुर कलां, पसिया नगला,आजमपुर, देवचरी, बिहारीपुर अजब आदि गांव में सैनिटाइजर ब मास्क वितरण किए साथ ही ग्राम प्रधानों , क्षेत्र पंचायत सदस्यों, संभ्रांत सामाजिक व्यक्तियों से मिल कर गांव के बारे में जानकारी लेते हुए कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने को सभी से अपील करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर जांच कराएं, सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है,घर पर रहे सुरक्षित रहें, बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं आप सभी का हम को ख़्याल है सभी मेरे परिवार के सदस्यों से कम नही, वैक्सीन एक दम सुरक्षित सही है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह तोमर, बूथ अध्यक्ष विपिन गुप्ता, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*