लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस ने दिखाई सख्ती काटे वाहनों के चालान

दातागंज (बदायूँ) : आज दिन बुधवार को 5 मई के दिन लॉकडाउन के चलते दातागंज पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई वाहनों के चालान काटे। आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश के बदायूँ  जिले की कोतवाली दातागंज क्षेत्र में दातागंज कस्वे के मुख्य मार्गो की  सड़कों पर  तेजतर्रार जांवाज दातागंज सी ओ बलदेव सिंह के निर्देश पर कर्मठ  वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ लॉक डाउन के चलते गश्त कर चेकिग अभियान चलाया। जिसमे आधा दर्जन चार पहिया वाहनों  के चालान काटे साथ ही एक दर्जन मोटरसाइकिलो के चालान काटे एवं हिदायत देते हुए कोतवाली से छोड़ा वही ई रिक्शा चालकों को कोतवाली में लाकर हिदायत देते हुए लॉक डाउन का पालन करने को कहा साथ ही बेमतलब घूम रहे लोगो को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी जमकर फटकार लगाई। लाकडाउन के दौरान बाजार पूरी तरह बंद रहे। वही वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त करते समय मेडिकल स्टोर की दुकानो पर दूरी  बनाकर दवाई देने को बोला एवं सभी मेडिकल स्टोरो को दुकान से बहार सर्कल बनाने कहा साथ ही चेतावनी देते हुए सभी से कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में किसी भी तरह की दवाइयों में काला बजारी न की जाए अगर इस सम्बंध में  शिकायत मिली तो मुकदमा लिख कर कड़ी कार्यवाही अवश्य की जाएगी। लॉकडाउन के चलते  सरकार द्वारा लागू नियमों का उल्लंघन करने वालो पर अवश्य मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आप को बता दे कि सरकार द्वारा 10 मई सुबह 7 बजे तक  लॉकडाउन बड़ा कर  घोषित कर दिया गया है। लॉक डाउन के चलते नियम उल्लंघन करते हुए दुकानें खुलने पर दुकानदार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान हर रोज चलाया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि कस्वे में गरीव दिव्यांग असहाय व्यक्ति को लॉक डाउन के चलते किसी भी तरह की परेशानी अगर हो तत्काल मेरे नंबर पर कॉल करें। आप की समस्या का हल अवश्य होगा।

संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *