BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
विकास आर्य -संवाददाता
बदायूं शनिवार को दो और कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिलने से कादरचौक क्षेत्र के गांव में मचा हड़कंप लोगों ने बनानी शुरू कर दी सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रशासन भी हुआ सख्त
आपको बता दें कि अभी तक जनपद में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे लेकिन आज दो और कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने से जनपद में संख्या 23 हो गई प्रशासन ने कादरचौक क्षेत्र के जिन गांवों में कोरोनावायरस मरीज मिले हैं वहां पर हॉटस्पॉट एरिया कर सकती करती है और सभी को सख्त हिदायत दी है कि मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें शनिवार को टोटल 100 सैंपल लिए गए थे जिसमें पिछले 111 सैंपल में से 109 नेगेटिव और दो पॉजिटिव केस मिले हैं 183 रिपोर्ट्स अभी पेंडिंग में है