जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ: शेखुपुर विधानसभा क्षेत्र मे शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने अपनी पत्नी अन्नू शाक्य एवं राजस्थान के धौलपुर से भाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाह के साथ भ्रमण किया। इस दौरान विधायक के साथ धौलपुर विधायक ने भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष मे वोट मांगे। योगी और मोदी सरकार का गुणगान किया। उन्होंने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव बहेड़ी से की । विधायक ने युवाओं में जोश भरा और बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनसे विजयश्री का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह गांव उनोला, इस्लामगंज, नैथू, खिरिया आदि गांव में पहुंचे। इस मौके पर ठाकुर विकास सिंह, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह लोधी, राजू मौर्या, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल सिंह शाक्य, मीडिया प्रभारी राहुल पाठक आदि मौजूद रहे।