जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
वजीरगंज (बदायूँ) थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दो नफर अरोपितो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये एक चैन, एक लोंग, एक जोड़ी टॉब्स, एक जोडी पाजेब व 11 हजार रुपये नकद बरामद हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायू के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा नकबजनी की घटना का सफल अनावरण करते हुये मुकदमे मे अरोपित नूर मोहम्मद पुत्र शहजादे नि0 ग्राम लहरा लाडपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ व नन्हे उर्फ हरवेश पुत्र महेश नि0 मौ0 देवनगर कालोनी ग्रीन मार्ट के पास कस्वा व थाना वजीरगज जनपद बदायूँ को वजीरगंज आवला रोड मंगला माता मन्दिर से आगे कुवँरगाव तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अरोपित द्वारा बताये गये चोरी का माल खरीदने वाले अन्य आरोपी के घर पर तथा मिलने वाले सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश व पूछताछ की गयी। बता दे थाना वजीरगज जनपद बदायूँ पर 27 नवंबर 2021 को वादिनी के मकान से जेवरात व नगदी चुरा ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग हुआ था गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।