हर घर पहुँचेगा शुद्ध पेयजल : राजीव कुमार गुप्ता
बदायूँ : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम शेखुपुर में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता एवं पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने शनिवार को हर घर नल जल योजना के लाभार्थियों के साथ मिलकर नल का विधिवत पूजन किया गया।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह अनुसार पक्षियों के पानी के लिए मिट्टी के पात्र का उपहार भी लाभार्थी परिवारों को दिया गया। इन परिवार से अनुरोध किया कि पक्षियों के लिए इन पात्रों में प्रतिदिन पानी अवश्य रखें। शेखुपुर में पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ एक बैठक भी की गई।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल योजना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना। इस महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन आगामी कुछ वर्षों में शत प्रतिशत करवा दिया जाएगा। कोई भी घर बिना जलापूर्ति के नहीं रहेगा साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के आग्रह पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र में जल रखने के मंतव्य को भी स्पष्ट किया जैसे हम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराकर मोदी जी ने अपना दायित्व पूरा किया है। ठीक उसी प्रकार बेजुवान पशु पक्षियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराना भी हमारा परम कर्तव्य है हमें यह हर हाल में निभाना होगा इसी उद्देश्य से लाभार्थियों लाभार्थियों को जागरूकता स्वरूप मिट्टी के पात्र भेंट किए गए।
पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित ग्रामों में सर्वाधिक ग्राम शेखुपुर विधानसभा से लिए गए हैं जिनमें कार्य प्रगति पर है। अप्रैल माह के अंत तक अधिकतम ग्रामों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने लगेगा।
इस मौके पर नल पूजन कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष राकेश शाक्य, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह राजपूत, कुंवरसेन, प्रकाश साहू, प्रेमचंद पाल, कृपाल यादव, कैलाश समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।