बदायूँ : परिवार नियोजन कार्यक्रम 11 से 24 जुलाई 2024 तक मनाया जाना है। इसी क्रम में जनपद में सारथी वाहन का शुभारम्भ मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रामेश्वर मिश्रा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
सीएमओ ने बताया कि जनपद स्तर पर 02 सारथी वाहन कुल 04 कार्य दिवस तक संचालित किए जायेगे, जो जनपदीय मुख्यालय क्षेत्र के साथ-साथ ऐसे स्थान जैसे अर्बन स्लम, झुग्गी झोपड़ी तथा अर्बन पुअर निवास करते हो में चलाया जायेगा।
सीएमओ ने बताया कि ब्लाक स्तर पर कुल 03 सारथी वाहन 04 कार्यदिवस हेतु संचालित किये जायेगें। जिसके माध्यम से ब्लाक के समस्त राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सारथी वाहन द्वारा नगरीय क्षेत्र में परिवार नियोजन संबंधी जानकारी एवं प्रचार-प्रसार किया जायेगा। माइकिंग के माध्यम से परिवार नियोजन की समस्त विधियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना सारथी वाहन का कार्य रहेगा।
कार्यक्रम मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीमोहन झा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल सलाम, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सनोज मिश्रा सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा