जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने बदायूं के बिरुआबाड़ी मन्दिर, हरप्रासाद मन्दिर में पूजा,रुद्राभिषेक आयोजित किया एवं जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान योजना आदि के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री की दीर्घायु हेतु कामना की।
सांसद ने अपने कैम्प कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी, नए आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड सौंपे, स्वानिधि योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस मौके पर संघमित्रा मौर्य ने कहा के राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करती हूँ उनके कुशल नेतृत्व में हमारा भारत निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे।
इस अवसर पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दीपमाला गोयल, मनोज बिट्टन, ओम कृष्ण, तीर्थेंद्र पटेल, अशोक भारतीय, सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता, मोनिका गंगवार, स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, आदेश शर्मा, डॉ सुरजीत, जाया साहू, सीमा राठौर, मोहित सक्सेना, पंकज शर्मा, नितेश वार्ष्णेय, सौरव गुप्ता, निष्कर्ष प्रताप सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।